scorecardresearch

बच्चों को खांसी जुकाम होने पर डॉक्टर की सलाह के बिना खरीद लेते हैं कफ सिरप, तो हो जाए सावधान! देखिए रिपोर्ट

ये खबर कफ सिरप से जुड़ी है. जिसे हम सभी बगैर सोचे समझे दवा की दुकान से खरीद लाते हैं. बच्चे को अगर खांसी जुकाम है तो कोई भी कफ सिरप इस्तेमाल कर लिया जाता है. उसका कॉम्बिनेशन सही नहीं है. बच्चे पर उसका क्या असर होगा. इस बारे में कोई नहीं सोचता, लेकिन ये लापरवाही बच्चे की सेहत पर भारी पड़ सकती है. DCGI ने एक खास कॉम्बिनेशन वाले कफ सिरप को लेकर एडवाइजरी जारी की है. ऐसी दवा को छोटे बच्चे के लिए खतरनाक बताया है.

This news is related to cough syrup. Which we all buy from the medicine shop without thinking. If the child has cough and cold, then any cough syrup can be used. Its combination is not correct. What effect will it have on the child? No one thinks about this, but this carelessness can take a toll on the child's health. DCGI has issued an advisory regarding cough syrup with a special combination. Such medicine has been described as dangerous for small children.