scorecardresearch

तांबे के बर्तन के पीते है पानी, तो आपके लिए जरुरी है ये खबर

हम आपको बताते हैं कि तांबे के बर्तन के पानी का हमारी हेल्थ पर कैसा असर पड़ता है. वैसे तो ज्यादातर लोगों के लिए सुनी-सुनाई बात है. लेकिन इस बात पर लोगों को पूरा ऐतबार है कि तांबे के बर्तन में रखा पानी, शरीर की कई समस्याओं के लिए रामबाण है. तांबे के बर्तन में पानी रखकर उसे सुबह पीने की पुरानी परंपरा रही है. इधर कोरोना काल के बाद सेहत को लेकर लोगों में जो संजीदगी आई है. उसका असर है तांबे की बोतल या ग्लास में पानी पीने का चलन बढ़ गया है. क्योंकि मोटे तौर पर इसका इस्तेमाल करने वाले मानते हैं कि हेल्थ के लिए तांबे वाला पानी परफेक्ट है. इंटरनेट से मिल रही जानकारियों ने यह भरोसा बढा दिया है कि तांबे वाला पानी शरीर को डिटॉक्स करता है और कुछ लोगों की सोच बना गई है कि इससे लीवर किडनी बाल और त्वचा से जुड़ी परेशानियां नहीं होती, लेकिन WHO की नई रिपोर्ट इस सोच पर सवाल खडे करती है. जिसके मुताबिक जरूरत से ज्यादा कॉपर शरीर के लिए नुकसानदायी हो सकता है.

We tell you how copper vessel water affects our health. By the way, it is a heard-heard thing for most of the people. But people have full faith that water kept in a copper vessel is a panacea for many problems of the body. It is an old tradition to keep water in a copper utensil and drink it in the morning. Here, after the Corona period, people have become serious about their health. Its effect is that the trend of drinking water in copper bottle or glass has increased. Because broadly its users believe that copper water is perfect for health.