scorecardresearch

IIT Bombay: सुसाइड केस के बाद मेंटल हेल्थ पर सीरियस हुए टॉप आईआईटी कैंपस, करेंगे ये नये बदलाव

IIT Bombay के एक छात्र की आत्महत्या के बाद कई भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) इससे बचाव के लिए निवारक उपाय कर रहे हैं. इन उपायों में कम ग्रेड पाने वाले और बैकलॉग वाले छात्रों के लिए काउंसिलिंग और एडवाइस देने से लेकर पाठ्यक्रम के भार को कम करना और मानसिक कल्याण केंद्रों की स्थापना करना शामिल है. हाल ही में जातिगत भेदभाव के आरोपों के बीच आईआईटी बॉम्बे के एक छात्र द्वारा की गई आत्महत्या ने प्रतिष्ठित संस्थानों के कठ‍िन करीकुलम और यहां के जोरदार कंपटीशन को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. IIT बॉम्बे के निदेशक सुभाषीस चौधरी ने घोषणा की है कि संस्थान अपने स्नातक पाठ्यक्रम में बदलाव की दिशा में काम कर रहा है ताकि इसे "अधिक प्रासंगिक और छात्रों के लिए प्रेरक बनाया जाए जिससे छात्रों का कुछ तनाव कम किया जा सके. हाल ही में उन्होंने कहा है कि हम एक समावेशी परिसर बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं जहां सभी छात्र घर जैसा महसूस करें.

After the suicide of a student of IIT Bombay, many Indian Institutes of Technology (IITs) are taking preventive measures to avoid it. These measures range from counseling and advising for low-grade and backlogged students to reducing course load and setting up mental wellness centres. The recent suicide by a student of IIT Bombay amid allegations of caste discrimination has brought the tough curriculum and fierce competition of the prestigious institutes back into the limelight. IIT Bombay Director Subhashis Chowdhary has announced that the institute is working towards revamping its undergraduate curriculum to make it "more relevant and motivating for students, thereby reducing some of the stress on the part of students". We are actively working to create an inclusive campus where all students feel at home.