scorecardresearch

COVID Fourth Wave: क्या शुरू हो गई चौथी लहर? देखें क्या बोले IIT प्रोफेसर

दिल्ली समेत राजधानी के कई इलाकों में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, 20 अप्रैल को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए की एक अहम बैठक होनी है. इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर समीक्षा की जाएगी. इस बीच जिस तरह कोरोना फिर फैल रहा है, लोगों में चौथी लहर का डर बढ़ गया है. IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल की मानें तो अब देश में चौथी लहर की आशंका बहुत ही कम है. देखें चौथी लहर पर क्या कुछ बोले IIT प्रोफेसर.

There has been a sudden rise in daily COVID cases in several parts of the country, especially in Delhi-NCR. Amid the sudden surge in COVID cases, people are fearing that this might be the beginning of the fourth wave of coronavirus. See what IIT professor Manindra Agrawal said about the fourth COVID wave.