scorecardresearch

Gurugram में Mouth Freshener समझ ड्राई आइस खाने के बाद लोगों ने की खून की उल्टियां, देखिए क्या है ये ड्राई आइस और कितना खतरनाक है

रेस्टोरेंट हो या होटल हर जगह खाने के बाद माउथ फ्रेशनर परोसने की परंपरा है. और लोग भी बड़े ही चाव से इसे खाना पसंद करते हैं. लेकिन यही माउथ फ्रेशनर गुरुग्राम के 5 लोगों के लिए जान का खतरा बन गया. और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जांच के दौरान ये पता चला कि जो माउथ फ्रेशनर उन्होंने खाया था. दरअसल, वो ड्राई आइस था. जो जानलेवा हो सकता था. लिहाजा माउथ फ्रेशनर के नाम पर होने वाली ऐसी गलती पर खुद भी सतर्क रहें और दूसरों को भी सावधान करने के लिए हॉर्न बजाएं.

Be it a restaurant or a hotel, there is a tradition of serving mouth freshener after meals everywhere. And people also like to eat it with great enthusiasm. But this mouth freshener became a threat to the lives of 5 people of Gurugram. And he had to be admitted to the hospital.