scorecardresearch

China Pneumonia Outbreak: चीन में फैलते निमोनिया से भारत सरकार सतर्क, राज्यों को जारी की एडवाइजरी

चीन में निमोनिया के तौर पर पसरे एक नए वायरस ने दुनिया को सकते में ला दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन से चीन से रिपोर्ट मांगी है. वहीं भारत सरकार ने भी राज्यों को अलर्ट जारी करते हुए. बच्चों में बुखार और सांस की समस्याओं पर अलर्ट रहने को कहा है. चीन में निमोनिया का नया खतरा एक खतरनाक रूप लेता जा रहा है. जिसकी जद में मासूम आ रहे हैं. ये खतरा सिर्फ चीन ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया पर मंडराने पर लगा है. पड़ोसी भारत भी इसे लेकर खासा फिक्रमंद है. यही वजह है कि केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है.

In this regard, the Central Government has now issued an advisory to the states. In fact, the Health Ministry has instructed the states to remain alert on viral fever and respiratory diseases.