मुंबई और ठाणे में पहली इंटीग्रेटेड 5जी एम्बुलेंस लॉन्च की गई है। इस एम्बुलेंस की खासियत यह है कि मरीज के इसमें चढ़ते ही उसका इलाज तुरंत शुरू हो जाता है। मल्टीपैरा मॉनिटर्स के जरिए मरीज के वाइटल पैरामीटर्स जैसे पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल और तापमान की लगातार निगरानी की जाती है। यह निगरानी मैन्युअल नहीं बल्कि स्वचालित होती है, जिससे क्रिटिकल मरीजों के बदलते पैरामीटर्स पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सकती है।