scorecardresearch

दवाओं से ज्यादा डॉग थेरेपी असरदार, देखें डॉग्स कैसे कर रहे ऑटिज्म से ग्रस्त बच्चों का इलाज

चंडीगढ़ में स्पेशल चिल्ड्रन सेंटर में ITBP के रिटायर्ड डॉग्स को ले जाकर ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से जूझ रहे बच्चों की थेरेपी की जा रही है. इस थेरेपी का असर बेहज पॉजिटिव रहा है. इन चार डॉग्स के नाम सुल्तान, रोजी, स्पीड और तूफान हैं. महज दो हफ्तों में इन बच्चों के साथ इन डॉग्स का गजब का रिश्ता बन चुका है. चंडीगढ़ के इस स्पेशल सेंटर में 115 बच्चे हैं जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर बीमारी से ग्रस्त हैं. ऐसे में इन बच्चों के लिए पहली बार इस तरह की डॉग-थेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है. देखें रिपोर्ट.

ITBP retired dogs are being used to treat children suffering from autism spectrum disorder (ASD) at special children center in Chandigarh. Watch this report to know more.