जयपुर में एक अस्पताल पिछले चार साल से किडनी के मरीजों का मुफ्त डायलीसिस कर रहा है. देश में लगभग 10 करोड़ लोग क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित हैं, जिनमें से हर साल करीब 3 लाख लोगों को डायलीसिस या किडनी प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है. ऐसे में, जयपुर का यह अस्पताल अब तक 10,000 से अधिक मरीजों का निशुल्क डायलीसिस कर चुका है. श्री कंचन डायलीसिस सेंटर की स्थापना जुलाई 2021 में हुई थी. यहाँ हर महीने 200 से अधिक मरीजों का मुफ्त डायलीसिस होता है.