scorecardresearch

इस नई RT-PCR किट से महज 45 मिनट में पता चलेगा ओमिक्रॉन है या नहीं

कोरोना संकट के बीच ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़ी राहत भरी खबर आई है. ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए बाजार में एक नई टेस्ट किट आ गई है जिसे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने मंजूरी दे दी है. इस किट की खात बात है कि ये महज 45 मिनट में ये बता देगी कि आप ओमिक्रॉन संक्रमित है या नहीं. फिलहाल ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट किया जाता है. जिसकी रिपोर्ट आने तक की प्रक्रिया में कम से कम 5-7 दिन लग जाते हैं. देखें पूरी खबर.

The Indian Council of Medical Research (ICMR) has approved a new RT-PCR test kit that can detect the Omicron infection in 45 minutes. Watch this video to know more.