scorecardresearch

फ्रिज के साफ पानी में छुपी हैं कई तरह की बीमारियां, ऐसे करें बचाव

गर्मी के दिन हैं और जैसे जैसे तापमान बढता जाएगा, वैसे ठंडे पानी के लिए फ्रिज नजर आयेगा. मौसम बदलते ही फ्रिज में पानी की बोतल भरकर रखना हमारी आदत में शामिल है. यूं तो सर्दियों में भी ज्यादातर लोग बोतल में रखा पानी पीते हैं, लेकिन गर्मियों में खासतौर पर फ्रिज में इनका इस्तेमाल होता है और अक्सर हम पुरानी बोतल को धोकर वापस फ्रिज में रख देते हैं. फिर पूरे सीजन इनका इस्तेमाल होता है. बदलने की जरूरत नहीं महसूस होती क्योंकि ये खराब नहीं होतीं. हर बार धोने की जरूरत नहीं महसूस होती क्योंकि ये जूठी नहीं होतीं. बस एक दो बार खंगाल लिया और इस्तेमाल करते रहे. लेकिन ये आदत जिसे हमने अपनी सुविधा बना लिया है, बेहद खतरनाक है. अमेरिका की एक नई स्टडी के मुताबिक पानी की ये बोतल बैक्टीरिया का घर है और इसलिए यह जानलेवा हो सकता है.

It's summer and as the temperature rises, there will be fridges for cold water. It is our habit to keep a water bottle filled in the fridge as soon as the weather changes. Even in winters, most people drink water stored in bottles, but in summers, they are especially used in the fridge and often we wash the old bottle and put it back in the fridge. Then they are used for the whole season. There is no need to change because they do not get spoiled. There is no need to wash it every time as it is non-porous. Just scratched it a couple of times and kept using it. But this habit which we have made convenient is very dangerous. According to a new study from America, this bottle of water is home to bacteria and hence it can be fatal.