कहते हैं उम्र तो महज एक नंबर है. इंसान तो दिल से जवां होता है. चंडीगढ़ के रहने वाले 80 साल के तृप्त सिंह ने अपनी फिटनेस और एनर्जी से इस बात को पूरी तरह साबित कर दिया है. तृप्त सिंह ने अपनी फिटनेस से उम्र को मात दी है. बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं को भी हेल्दी रहने को प्रेरित कर रहे हैं. तृप्त सिंह रोजाना घंटों जिम में बिताते हैं और पार्क में सीनियर सिटिजन्स को ट्रेनिंग देते हैं.
Chandigarh: 80 year old Tript Singh, resident of Chandigarh, has defeated age with his fitness. He spends hours every day in the gym. Along with this, he also gives training to senior citizens in the park.