scorecardresearch

Safdarjung Hospital: सफदरजंग अस्पताल में हुई आउट बॉर्न NICU की शुरुआत, जिसमें नवजात के साथ रह सकेंगी माताएं

दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल के NICU में नवजात के साथ मां भी रह सकती हैं. ये देश का पहला अस्पताल है जहां इस तरह की सहूलियत है. अमूमन नवजात शिशु में अगर कोई बीमारी या दिक्कत होती है तो बच्चों को मां के बगैर नर्सरी में रखा जाता है. यहां ऐसा नहीं है तभी यहां दिल्ली के अलावा देश के बाकी राज्यों से भी लोग यहां अपने बच्चों के इलाज के लिए आ रहे हैं.

Safdarjung Hospital has taken such a noble initiative due to which every mother's worries have now gone away. In fact, his mother can stay with the newborn in the NICU of Safdarjung Hospital.