scorecardresearch

नई रिसर्च में हुआ खुलासा, डेल्टा से ओमिक्रॉन 10 गुना घातक, फिर भी नुकसान कम

कुछ महीनों की शांति के बाद एकबार फिर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का शोर है. 24 नवंबर को ओमिक्रॉन के अस्तित्व के खुलासे के बाद इसको लेकर हर दिन एक नई थ्योरी सामने आ जाती है. जिनमें ज्यादातर अनुमान डराने वाले ही रहे हैं. ये पहली बार है कि जब ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर कुछ हदतक सुकून देने वाली थ्योरी आई है. वो भी ऐसे वक्त जब देश के 11 राज्य किसी पहेली की तरह पेश आ रहे ओमिक्रॉन की जद में आ चुके हैं. अबतक देश में इस वेरिएंट से संक्रमित 109 लोग मिल चुके हैं. कुछ घंटों के अंदर संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के लिहाज सेंचुरी भी पूरी हो जाएगी. ऐसे हालात में हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की नई रिसर्च के नतीजे जान में जान सी आने वाली खबर की तरह है.

After a few months of peace, once again the noise of the new variant of Corona, Omicron. After the revelation of Omicron's existence on 24 November, a new theory emerges every day about it. Most of which have been intimidating. This is the first time that a somewhat comforting theory has come up about the Omicron variant. That too at a time when 11 states of the country have come under the control of Omicron, which is being treated like a puzzle. So far, 109 people infected with this variant have been found in the country. Within a few hours, the century will also be completed in terms of the figures of infected patients. In such a situation, the results of new research by scientists of Hong Kong University are like news coming to life.