scorecardresearch

दो दवाओं को WHO ने दी मंजूरी, अब गठिया और डायबिटीज की दवा करेगी कोरोना से बचाव

पिछले 2 सालों में कोरोना संक्रमण के घातक असर से लोगों को बचाने के लिए अचूक उपाय की तलाश जारी है. जिसकी वजह से वक्त-वक्त पर कोविड प्रोटोकॉल में बदलाव हो रहा है. नई-नई वैक्सीन को मंजूरी देने के साथ ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. इलाज के दौरान गंभीर संक्रमण से निपटने के लिए रह-रहकर नई दवाओं को मंजूरी भी दी जा रही है. ताकि किसी तरह लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाया जाए. ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से इस बार तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. भारत समेत दूसरे देशों में फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार के दिन पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के 32 लाख 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 7 हजार 6 सौ 91 लोनगों की मौत भी हो गई है. कोरोना संक्रमण की फिर इस डराने वाली रफ्तार के बीच WHO यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इलाज के लिए दो नई दवाओं को मंजूरी दे दी है.

In the last 2 years, the search for a surefire way to save people from the deadly effect of corona infection is going on. Due to which the Kovid protocol is changing from time to time. With the approval of new vaccines, more and more vaccinations are also being emphasized. New drugs are also being approved intermittently to deal with serious infections during treatment. So that somehow people are saved from going to death. Due to the Omicron variant, this time the third wave has knocked. In other countries including India, cases of corona infection are increasing rapidly. On Thursday, more than 32 lakh 20 thousand new cases of corona infection have been reported all over the world, while 7 thousand 6 hundred 91 people have also died. In the midst of this frightening pace of corona infection, WHO ie World Health Organization has approved two new drugs for treatment.