scorecardresearch

Covishield की दूसरी डोज के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार, जानें डिटेल

कोविशील्ड के दूसरी डोज को लेकर लंबा इंतजार कर रहे लोगों के लिए शुभ समाचार है. नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन ने सिफारिश की है कि कोविशील्ड की पहली और दूसरी खुराक के बीच अंतराल को घटाया जाए. NTAGI ने कोविशील्ड की दूसरी डोज 8 से 16 हफ्तों के बीच देने की राय सरकार को दी है. अब तक कोविशील्ड की पहली डोज लगने के 12 से 16 हफ्ते बाद दूसरी खुराक दी जाती रही है. कोविशील्ड पर NTAGI की तरफ से जो प्रस्ताव दिया गया है, उसे लागू किया जाना बाकी है. देखें पूरी खबर.

National Technical Advisory Group on Immunisation (NTAGI) has recommended that the gap between two doses of Covishield should be reduced to 8-16 weeks from 12-16 weeks. Watch this video to know more about this story.