scorecardresearch

Heart Attack From Plastic: प्लास्टिक में छुपा जानलेवा केमिकल! भारत में 1 लाख से ज्यादा मौते, इस स्टडी में हुआ खुलासा

प्लास्टिक में पाए जाने वाले थैलेट्स (DEHP) नामक केमिकल हृदय रोगों से होने वाली मौतों का एक बड़ा कारण हैं, एक नई स्टडी में यह खुलासा हुआ है। 2018 में इस केमिकल के संपर्क से 55 से 64 आयु वर्ग के साढ़े तीन लाख लोगों की मृत्यु हुई, जिसमें भारत में सर्वाधिक एक लाख तीन हज़ार मौतें हुईं। रिसर्च से जुड़े डॉक्टर लियोनार्डो ट्रासंडी के मुताबिक, 'थालट्स जैसे चेमिकल्स के कारण दिल की बिमारी का खतरा सिर्फ अमीर देशों तक ही सीमित नहीं है बल्कि तेजी से औद्योगीकरण की राह पर चल रहे कम और मध्यम आय वाले देशों के लिए ये केमिकल बड़ी समस्या बन चूके हैं।'