scorecardresearch

Rishikesh AIIMS: ऋषिकेश एम्स ने हायर की ड्रोन सर्विस, कामयाब रहा ड्रोन का ट्रायल

ड्रोन के जरिए उत्तराखंड के दुर्गम इलाकों में दवाई पहुंचाने का एम्स ऋषिकेश में सफल परीक्षण हुआ. एम्स ऋषिकेश से दवाइयां लेकर ये ड्रोन महज 30 मिनट में 40 किलोमीटर दूर टिहरी जिला अस्पताल पहुंचा और 60 मिनट में 80 किलोमीटर की दूरी तय कर जरूरी सैंपल लेकर एम्स ऋषिकेश पहुंचा. हरियाणा के गुड़गांव की टच ईगल कंपनी ने इसका सफल परीक्षण किया. साढ़े 16 किलोग्राम वजन का ये ड्रोन 3 किलोग्राम वजन को लेकर एक घंटे में 100 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता रखता है.इस परीक्षण के बाद एम्स ऋषिकेश से अब दुर्गम पहाड़ी इलाकों में भी दवाइयां समय से पहुंचाई जा सकेंगी.

A successful test was done in AIIMS Rishikesh to deliver medicines to remote areas of Uttarakhand through drones. Taking medicines from AIIMS Rishikesh, this drone reached Tehri District Hospital, 40 km away, in just 30 minutes. Watch the Video To Know More.