scorecardresearch

Health News: हार्ट अटैक का बढ़ता खतरा! जानें वो 4 टेस्ट जो आपके दिल का हाल बता सकते हैं

देश में युवाओं सहित सभी उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कई मामलों में पीड़ितों को कोई पूर्व लक्षण महसूस नहीं होते और उनकी सामान्य स्वास्थ्य रिपोर्ट भी ठीक आती है. इसी बीच, कार्डियो सर्जन डॉक्टर जेरेमी लंदन की एक सलाह वायरल हो रही है, जिसमें वे दिल की सेहत का सही हाल बताने वाले कुछ खास टेस्ट पर जोर दे रहे हैं. उनके अनुसार, एलडीएल-सी, एपोलिपोप्रोटीन बी, और लाइपोप्रोटीन (ए) जैसे टेस्ट धमनियों में ब्लॉकेज और छिपे हुए आनुवंशिक जोखिमों का पता लगा सकते हैं. इनके अलावा 6 मिनट वॉक टेस्ट, ईसीजी, 2डी इकोकार्डियोग्राफी और ट्रेडमिल टेस्ट (टीएमटी) भी दिल के स्वास्थ्य के आकलन में महत्वपूर्ण हैं.