scorecardresearch

Cervical Cancer को लेकर वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, अगले साल से भारत में लगाई जाएगी वैक्सीन

न्यूज पथ पर पब्लिक होर्डिंग पर एक गुड न्यूज दिख रही है. महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर को लेकर वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े NTAGI यानी National Technical Advisory Group on Immunization के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने जानकारी दी है कि सर्वाइकल कैंसर का इलाज देश में बनी HPV यानी ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन से हो सकता है.

A good news is visible on the public hoarding on News Path. Scientists have got great success regarding cervical cancer occurring in women. Dr. NK Arora, Chairman of NTAGI