scorecardresearch

डायबिटीज के मरीजों को नहीं लेनी पड़ेंगे इंसुलिन के इंजेक्शन, इस थेरपी से हो रहा शुगर का कारगर इलाज

इंसुलिन के इंजेक्शन, मीठे से दूरी बनाए रखने वाले ऐसे ही शुगर पीड़ितों के लिए अच्छी खबर कानपुर से आई है. जहां शुगर का इलाज एक नई थेरेपी के जरिए किया गया है. अच्छी बात ये है कि इलाज का ये तरीका बेहद कारगर रहा है. कानपुर के मरीज पर की गई स्टेम सेल थेरेपी ने उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा रिजल्ट दिया है. कानपुर के डॉ. राकेश पाठक वो पेशेंट्स हैं. जिन्होंने इस थेरेपी को करवा कर अपनी जिंदगी से शुगर को लगभग आउट कर दिया है.

Stem cell therapy done on Kanpur patient has given better results than expected. Those patients are Dr. Rakesh Pathak from Kanpur. Those who have almost eliminated sugar from their lives by getting this therapy done.