scorecardresearch

बच्चों के भविष्य को चपेट में ले रहा मीठा ​जहर, जानिए कम उम्र में क्यों हो रहे Diabetes

आज की ये खबर हम सब की जिंदगी से जुड़ी हुई है. अगर छोटी उम्र में ही ज्यादा वजन बढ़ गया और इस तरह बचपन में ही डायबिटीज का खतरा पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया. एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि बच्चों को डायबिटीज और इससे होने वाली मौत के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे हैं. भारत में डायबिटीज बीमारी तेजी से बढी है, और आंकड़ा 10 करोड़ पार कर गया है..ये आंकड़ा अपने आप में चिन्ताजनक है लेकिन डायबिटीज के चपेट में बच्चों का आना, ज्यादा बड़ी चुनौती है. इसलिए जरूरी है कि इसे लेकर सावधानी वाला हॉर्न बजाया जाए.

Today's news is related to the lives of all of us. If more weight increased at a young age and thus the risk of diabetes in childhood increased more than ever before. A new study has claimed that India is at the forefront of the world in terms of diabetes in children and death due to it.