scorecardresearch

Tea Addiction: चाय की लत और उससे होने वाले नुकसान से रहें सावधान

आज की ये खबर चाय की लत और उससे होने वाले नुकसान से जुड़ी है. आमतौर पर हम सभी के दिन की शुरुआत चाय के साथ होती है. घर हो या दफ्तर, कॉलेज हो या काम की जगह. चाय का दौर चलता रहता है. असल में हमारी सोच बन गई है कि चाय पीने से एनर्जी मिलती है, लेकिन अमेरिका के एक यूनिवर्सिटी की स्टडी में दावा किया गया है कि ज्यादा चाय सेहत को नुकसान पहुंचाती है. खासकर चाय की दुकान पर अक्सर एक ही पत्ती को बार-बार उबाल कर जो चाय बनाई जाती है, वो सेहत के लिहाज से ठीक नहीं.

Today's news is related to tea addiction and its damage. Usually we all start our day with tea. Be it home or office, college or work place. The round of tea goes on. Actually, our thinking has become that drinking tea gives energy, but in a study of a university in America, it has been claimed that excessive tea harms health. Especially in the tea shop, the tea which is made by boiling the same leaf again and again is not good for health.