scorecardresearch

नामसमझी में बढ़ रहा है Heart Attack का खतरा, AIIMS की स्टडी में कई गंभीर बातों का हुआ खुलासा

आज की ये खबर हार्ट अटैक से जुड़ी है, जिसके सिम्टम या लक्षणों के बारे में आमतौर पर लोगों की जानकारी कम है. और इसी वजह से हार्ट अटैके के बाद बड़ी तादाद में लोगों को जान गंवानी पड़ती है. हालांकि अगर समय रहते ये बात समझ ली जाए कि किसी आदमी को हार्ट अटैक आया है, और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए, तो हो सकता है कि उसकी जान बच जाए.. लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता. दिल्ली एम्स की एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि हार्ट अटैक की वजह से होने वाली आधे से अधिक मौत की वजह नासमझी और देरी है. यानी दिल से जुडे मामले में जानकारी और जागरुकता दोनों बढाने की जरूरत है. और इसीलिए इसे लेकर हॉर्न बजाना जरूरी है.

according to Delhi AIIMS study, more than half of the people who die of heart attack do not understand the signs and symptoms of heart attack..and that is why they die. This claim made in the study is very serious, so it is necessary that horn should be blown about it.