scorecardresearch

Soft Drinks को मीठा करने के वाले Artificial Sweetener से कैंसर का खतरा ! , WHO की रिपोर्ट में दावा

गर्मी के शुरू होते ही कोल्ड ड्रिंक्स की डिमांड बढ़ जाती है. धूप में आप कहीं जा रहे हैं और प्यास लगती है. तो तुरंत आपकी नजरें अगल-बगल की दुकानों पर जाती है और कोल्ड ड्रिंक्स देखकर आप उसकी तरफ खिचें चले जाते हैं. क्योंकि गर्मी में कोल्ड ड्रिंक्स पीने से आप राहत महसूस करते हैं. गला तर होने के साथ ही इसका स्वाद भी अच्छा लगता है. ऐसे में ये पसंद आना स्वाभाविक है. हालांकि समय-समय पर इसके पीने से होने वाले नुकसान को लेकर भी चर्चा सुर्खियों में रहती है. लेकिन अब एक ऐसी डराने वाली जानकारी सामने आई है. WHO ने इस बात को लेकर चेताया है कि सॉफ्ट ड्रिंक्स के लिए इस्तेमाल किए जा रहे आर्टिफिशियल स्वीटनर एस्पार्टेम से कैंसर होने का खतरा है. बता दें कि एस्पार्टेम का इस्तेमाल सॉफ्ट ड्रिंक्स, डायट सोडा से लेकर मार्स एक्स्ट्रा च्यूइंग गम के साथ ही कुछ और ड्रिंक्स में होता है.

WHO has warned about health that the artificial sweetener aspartame used for soft drinks is at risk of cancer. Explain that aspartame is used in soft drinks, from diet soda to Mars Xtra chewing gum as well as some other drinks.