scorecardresearch

नमक को लेकर WHO की चौंकाने वाली रिपोर्ट, पूरी दुनिया को इसके नुकसान से किया आगाह

नमक इश्क का हो तो बात दूसरी है. इसका स्वाद चाहे जैसा हो लेकिन तड़प शायराना है, कोई खतरे की बात नहीं लेकिन आपकी रसोई में जो नमक रखा है, वो किसी जहर से कम नहीं. इश्क का नमक तो दिल को अच्छा लगता है. इससे शरीर या सेहत को कोई नुकसान नहीं होता लेकिन जो नमक आप दाल सब्जी या दूसरी चीजों में खाते हैं, वो सही मायनों में पूरे शरीर और खासतौर पर आपके दिल का दुश्मन है. जहर की तरह धीरे-धीरे असर करता है, और एक दिन काम तमाम कर देता है.

If the salt is of love then it is a different matter. No matter what its taste is, but the yearning is poetic, there is no danger, but the salt kept in your kitchen is no less than a poison. Heart likes the salt of love. It does not cause any harm to the body or health