scorecardresearch

दिल्ली AIIMS को दुनिया की बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में काम शुरू, देखिए ये खास रिपोर्ट

दिल्ली के एम्स को दुनिया की बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मामलों पर संसद की स्थाई समिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से सिफारिश की है कि वो दिल्ली एम्स के पुनर्विकास के लिए उसके मास्टर प्लान को मंजूरी दे. इस रिडेवलप प्लान के तहत एम्स में 50 नए ऑपरेशन थिएटर तैयार किए जाने हैं. साथ ही 300 इमरजेंसी बेड सहित 3,000 से अधिक अतिरिक्त पेशेंट केयर बेड भी तैयार किए जाएंगे.

Work has started towards making Delhi's AIIMS the best medical university in the world. The Parliamentary Standing Committee on Health and Family Welfare has recommended to the Union Health Ministry to approve its master plan for the redevelopment of AIIMS Delhi.