scorecardresearch

Old Age News: 60 की उम्र अब बुढ़ापा नहीं, जानिए क्या कहती है नई रिसर्च? देखिए

पिछले कुछ दशकों में बुढ़ापे को लेकर धारणा तेजी से बदली है. जहां पहले 60 साल की उम्र को बुढ़ापा माना जाता था, वहीं अब वैज्ञानिक दावा करते हैं कि 60 साल की उम्र को बुढ़ापा नहीं माना जा सकता. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ताजा रिपोर्ट में बुढ़ापे की नई परिभाषा सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2030 तक विकसित देशों में हर तीसरा बच्चा 100 साल की उम्र तक जिएगा. इस हिसाब से 60 साल की उम्र अब मिडिल एज का हिस्सा मानी जाएगी. "60 इस दी न्यू 30" यह नई विचारधारा आज के दौर में काफी देखने को मिल रही है. मेडिकल साइंस और टेक्नोलॉजी में हुए बदलावों के कारण औसत जीवन प्रत्याशा बढ़ी है. नेचर एजिंग जर्नल की 2021 की रिसर्च कहती है कि बुढ़ापा कैलेंडर की उम्र से नहीं, शरीर की जैविक स्थिति से तय होता है. द लैंसेट की 2022 की रिपोर्ट भी यही बताती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 2024 में भारत में औसत जीवन प्रत्याशा पुरुषों के लिए लगभग 70.8 साल और महिलाओं के लिए 74.4 साल है. आधुनिक रिसर्च बायोलॉजिकल एज पर जोर देती है. लोग अब 60 की उम्र में भी शारीरिक रूप से सक्रिय हैं, जिम जाते हैं, ट्रैकिंग करते हैं और योगा करते हैं. आर्थिक रूप से भी रिटायरमेंट अब एक्टिव इन्वेस्टमेंट या सेकंड करियर में बदल रहा है.