scorecardresearch
भारत

Delhi IRCTC: बालासोर हादसे में रेस्क्यू टीम की बैकबोन बने IRCTC के कर्मचारी, कंट्रोल रूम को वॉर रूम में बदलकर घटनास्थल तक पहुंचाई सहायता

दिल्ली IRCTC
1/7

उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना के बाद लगातार 4 दिन से जिंदगियों को बचाने की कोशिश अभी भी जारी है. आर्मी से लेकर एनडीआरएफ की कई टीमें घटना के समय से ही जिंदगियों को बचाने में जुट गई थी. अलग-अलग राज्यों से मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा जिंदगियां बचाई जा सके. लेकिन इन टीमों के साथ एक आईआरसीटीसी की टीम भी थी जो बहुत ज्यादा चर्चाओं में तो नहीं रही लेकिन बालासोर रेस्क्यू ऑपरेशन में अपनी अहम भूमिका निभाई. 
 

 दिल्ली IRCTC
2/7

बालासोर में जिस ट्रेन के साथ हादसा हुआ उस ट्रेन में आईआरसीटीसी के कर्मचारी भी मौजूद थे, जो यात्रियों को दुर्घटना से पहले रात का खाना परोसने की तैयारी कर रहे थे.

दिल्ली IRCTC
3/7

दुर्घटना होते ही उन कर्मचारियों ने सबसे पहले एक्सीडेंट की जानकारी आईआरसीटीसी को दी हालांकि वह कर्मचारी खुद भी इस दुर्घटना में घायल हो गए. सूचना पाते ही आईआरसीटीसी एक्शन में आ गया और पहली एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के साथ सबसे जरूरतमंद चीज यानी पानी को पहुंचाने का काम किया गया. 

  दिल्ली IRCTC
4/7

दुर्घटना के बाद बालासोर में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. कुछ लोग अपने परिजनों को ढूंढने आए तो कुछ लोग सहायता के लिए आगे आए. बालासोर की तपती गर्मी में एनडीआरएफ आर्मी और लोकल पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई थी. ऐसे में एक चैलेंज यह भी था कि इतने गर्म इलाके में सभी लोगों तक पर्याप्त पानी और भोजन पहुंच सके.
 

दिल्ली IRCTC
5/7

इस जिम्मेदारी को निभाया आईआरसीटीसी ने. कर्मचारियों ने फ्रंट में आकर सभी घायलों और रेस्क्यू करने वालों को पानी और खाना मुहैया कराने का काम किया. दुर्घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर आईआरसीटीसी में अपना किचन सेट अप कर दिया था और दुर्घटनास्थल पर जितने भी लोग मौजूद थे उन्हें खाना पहुंचाया.

दिल्ली IRCTC
6/7

कोशिश की गई कि जो घायल हैं वह जल्द से जल्द अच्छा खाना खाकर ठीक हो सकें. गर्मी में जो घायलों के परिजन आए हैं, वह भी वहां कम से कम पानी और खाने के लिए परेशान ना हो. दुर्घटना के बाद जो रिलीफ ट्रेनें चलाई गई वहां भी आईआरसीटीसी ने यात्रा कर रहे और घायलों को वापस ले जा रहे परिजनों को खाना और पानी देने का काम किया गया.  

दिल्ली IRCTC
7/7

बालासोर हादसे के बाद अभी तक आईआरसीटीसी करीब 18383 मील, 16424 पैक्ड खाना ,16884 स्नैक्स , 20024 रेल नीर , 2984 चाय कॉफी लोगों तक पहुंचा चुके हैं. और लगातार ये आंकड़ा समय के साथ बढ़ता जा रहा है.