scorecardresearch
भारत

Dr. APJ Abdul Kalam Death Anniversary: हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं Missile Man of India के ये विचार, पढ़ें

kalam
1/5

डॉ कलाम को बच्चों से बहुत स्नेह था. वह अक्सर छात्रों के साथ समय बिताते थे. एक बार उन्होंने कहा था कि छात्रों की सभी प्रमुख विशेषताओ में से एक है सवाल पूछना. इसलिए सभी छात्र अपने शिक्षकों से सवाल पूछें. कई बार बच्चे हिचक में अपने सवाल नहीं पूछते हैं लेकिन जब तक आप सवाल नहीं पूछेंगे तब तक आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे. (Photo: Twitter)

dr kalam
2/5

डॉ कलाम ने छोटी उम्र से अंतरिक्ष का सपना देखा और जब तक इसे पूरा न कर लिया वह चैन से सोए नहीं. इसलिए वह सबको यह सलाह देते थे कि सपनों को पूरा से पहले जरूरी है कि आप सपने देखें. और सपने वही होते हैं जो आपको सोने नहीं देते हैं. (Photo: Twitter)

dr apj kalam
3/5

डॉ कलाम हमेशा ही मेहनत पर जोर देते थे. उनका मानना था कि कोई भी मंजिल दिन-रात मेहनत करके ही मिलती है. इसलिए सपने देखने के साथ उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करना भी जरूरी है. वह कहते थे कि सूरज की तरह चमकने के लिए सूरज की तरह जलना भी जरूरी है. (Photo: Twitter)

apj abdul kalam
4/5

डॉ कलाम ने अपना पूरा जीवन विज्ञान क्षेत्र के लिए समर्पित कर दिया था. वह विज्ञान का इस्तेमाल मानवता के लिए करना चाहते थे और उनका मानना था कि यह मानवता के लिए अनमोल तोहफा है. (Photo: Twitter)

dr apj abdul kalam
5/5

डॉ कलाम सपनों का महत्व समझते थे. इसलिए वह हमेशा बड़े और महान सपने देखने की सलाह देते थे. उनका मानना था कि सपने देखने वालों के ही सपने पूरे होते हैं. (Photo: Twitter)