scorecardresearch
भारत

पोंगल, लोहड़ी और बिहू... देखें तस्वीरों में कि देशभर में कैसे मनाया जा रहा है ये त्योहार

पोंगल, लोहड़ी और बिहू 2026... देखें तस्वीरें
1/6

भारत के अलग-अलग राज्यों में फसल से जुड़े प्रमुख त्योहारों की धूम देखने को मिली. मकर संक्रांति, माघ बिहू, पोंगल और लोहड़ी के अवसर पर लोगों ने परंपरा और संस्कृति के साथ जश्न मनाया. इन उत्सवों की झलक देश के कई हिस्सों से सामने आई.
 

त्रिपुरा- मकर संक्रांति की तैयारी
2/6

त्रिपुरा- मकर संक्रांति की तैयारी
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में लोगों ने मकर संक्रांति से पहले अपने घर के बाहर रंगोली बनाई. रंग-बिरंगी रंगोली ने त्योहार की शुरुआत को खास बना दिया.

असम- माघ बिहू से पहले सामूहिक मछली पकड़ना
3/6

असम- माघ बिहू से पहले सामूहिक मछली पकड़ना
असम के मोरीगांव जिले में माघ बिहू त्योहार से पहले सामुदायिक मछली पकड़ने का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए और पारंपरिक अंदाज में उत्सव की तैयारियां कीं.

तमिलनाडु- पोंगल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
4/6

तमिलनाडु- पोंगल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
चेन्नई स्थित डॉ. एमजीआर जानकी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस फॉर वूमेन में पोंगल उत्सव को लेकर खास कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्राओं ने मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. वहीं, पोंगल से जुड़े पारंपरिक अनुष्ठानों में भी छात्राओं ने भाग लिया.

उत्तराखंड- लोहड़ी से पहले नगर कीर्तन
5/6

उत्तराखंड- लोहड़ी से पहले नगर कीर्तन
देहरादून में लोहड़ी पर्व की पूर्व संध्या पर सिख समुदाय की ओर से नगर कीर्तन निकाला गया. इस दौरान लोगों ने पारंपरिक ‘गतका’ का प्रदर्शन किया और धार्मिक उत्साह देखने को मिला.

पंजाब- लोहड़ी की तैयारियों में जुटे लोग
6/6

पंजाब- लोहड़ी की तैयारियों में जुटे लोग
अमृतसर में लोहड़ी से पहले बाजारों में रौनक दिखाई दी. लोग पतंगों की खरीदारी करते नजर आए. वहीं, पारंपरिक सारी में सजी महिलाएं लोहड़ी के जश्न में शामिल हुईं.