scorecardresearch
भारत

नौसेना दिवस पर सैनिकों का शक्ति प्रदर्शन, देखें इंडियन नेवी की गौरवशाली तस्वीरें

1
1/11

भारतीय नौसेना के जवानों ने मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर नौसेना दिवस समारोह के दौरान अपने कौशल का प्रदर्शन किया.

(पीटीआई फोटो)

2
2/11

आज के समारोह में सबसे पहले पारंपरिक परेड की गयी. उसके भारतीय नौसेना के सबसे घातक और निर्भर हेलिकॉप्टर चेतक का डेमो भी दिया गया.

(पीटीआई फोटो)

3
3/11

नौसेना दिवस 2021 के अवसर पर नेवी हाउस में इनोवेशन पवेलियन के उद्घाटन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

(पीटीआई फोटो)

4
4/11

भारतीय नौसेना के जवानों ने मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर नौसेना दिवस समारोह के दौरान अपने कौशल का प्रदर्शन किया. 
(पीटीआई फोटो)

5
5/11

इस बार का नौसेना दिवस इस लिए भी खास रहा क्योंकि नौसेना में 2 बड़े ब्रह्मास्त्र शामिल किए गए है, जो भारतीय नौसेना की ताकत को और प्रबल बना रहे है.

(पीटीआई फोटो)

6
6/11

भारतीय नौसेना के सबसे घातक और निर्भर हेलिकॉप्टर चेतक का डेमो भी दिया गया. डेमो के तौर पर चेतक ने समुद्र में लोगों को रेस्क्यू करके दिखाया.

(पीटीआई फोटो)

7
7/11

आज के दिन नौसेना ने 1971 के युद्ध के दौरान अपने 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' में सफलता हासिल की थी. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कई वरिष्ठ नेताओं ने नौसेना कर्मियों और परिवारों को बधाई दी.

(पीटीआई फोटो)

8
8/11

उसके बाद ASW और ALH हेलिकॉप्टर ने भी अपनी काबिलियत से लोगों को प्रभावित किया.

(पीटीआई फोटो)

9
9/11

नेवी डे पर हर साल नौसेना अलग अलग कार्यक्रम के जरिए नौसेना दिवस मनाती है. इस साल भी नेवी डे पर मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर नौसेना ने नेवी डे मनाया. 

(पीटीआई फोटो)

10
10/11

पश्चिमी नौसेना कमान ने नौसेना दिवस के अवसर पर मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया में दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन किया.

(पीटीआई फोटो)

11
11/11

भारतीय नौसेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "1400 किलोग्राम वजनी झंडा, खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा खादी से बनाया जाता है. नौसेना दिवस पर भारतीय नौसेना राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को फिर से समर्पित करती है और राष्ट्रीय हितों की रक्षा और बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिज्ञा और प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करती है. स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज को प्रदर्शित करने के इस भाव के माध्यम से भारत के लोगों की सेवा करती है." 
 

(पीटीआई फोटो)