मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025 का ग्रैड फिनाले एक जून को होगा. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली प्रतिभागियों ने 14 मई को तेलंगाना की संस्कृति और धरोहर के दर्शन किए. प्रतिभागी फेमस रामप्पा मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं.
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली कंटेस्टेंट तेलंगाना के मुलुगु जिले में रामप्पा मंदिर पहुंचीं.
प्रतिभागियों ने वारंगल के फेमस हजार स्तंभ मंदिर में भी दर्शन किए. प्रतिभागियों ने नंदी से आशीर्वाद लिया.
इस दौरान मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की सभी प्रतिभागी पारंपरिक भारतीय परिधान में नजर आई.
प्रतिभागियों को भारतीय संस्कृति को नजदीक से देखने को मौका मिला. उन्होंने इस ऐतिहासिक स्थलों पर साड़ियां भेंट की और प्रार्थनाएं की.
प्रतिभागियों ने सबसे पहले रामप्पा मंदिर में दर्शन किए. इस मंदिर को रुद्रेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है. यहां प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया गया.
मंदिर में प्रवेश करने से पहले प्रतियोगियों ने पानी से भरी सुंदर प्लेटों का उपयोग करते हुए पारंपरिक पैर धोने की रस्म पूरी की.