बिहार के समस्तीपुर में अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की गई. 'दही खाओ, इनाम पाओ' प्रतियोगिता में जिले के अलग-अलग हिस्सों के लोग शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में एक शख्स ने सिर्फ 3 मिनट में तीन किलोग्राम दही खा लिया और इनाम जीत लिया.
'दही खाओ, इनाम पाओ' प्रतियोगिता में नवल किशोर झा ने जीत हासिल किया. उन्होंने 3 मिनट में 3 किलोग्राम दही खाकर इनाम जीता.
हर साल मकर संक्रांति के मौके पर सुधा डेयरी प्रतियोगिता का आयोजन करता है. इस आयोजन में 'दही खाओ, इनाम पाओ' प्रतियोगिता की खूब चर्चा होती है. इस साल भी इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. हर साल की तरह इस साल भी प्रतियोगिता में मिथिला डेयरी से जुड़े सभी पशुपालक, कर्मी और डीलर को बुलाया गया.
'दही खाओ इनाम पाओ' प्रतियोगिता में इस बार भी काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. मात्र तीन मिनट के अंदर सबसे अधिक दही खाने वाले प्रतिभागी को विजेता बनने का मौका दिया था. जब ये प्रतियोगिता शुरू हुआ तो अधिक से अधिक दही खाने के लिए सभी प्रतिभागियों ने कोशिश की, लेकिन तीन मिनट पूरा होते ही नवल किशोर झा ने 3 किलोग्राम के आसपास दही खाकर प्रथम विजेता बन गए.
दूसरे नंबर पर रोहित कुमार रहे. उन्होंने तीन मिनट में 2.6 किलोग्राम दही खाया. जबकि तीसरे स्थान पर राम आधार रहे, जिन्होंने तीन मिनट में 2.17 किलोग्राम दही खाया.
एमडी रविन्द्र कुमार झा ने कहा कि समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी के उपभोक्ताओं के जरूरत के मुताबिक हम उत्पादन में लगातार वृद्धि कर रहे है. इसी को लेकर हमलोग इस समारोह का आयोजन करते हैं. वहीं, डेयरी के अध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर हर साल 'दही खाओ, इनाम पाओ' का आयोजन करते हैं, ताकि पशुपालक किसानों में जागरूकता आए.