scorecardresearch
भारत

Photos: बर्फ की चादर में लिपटा कश्मीर...बर्फबारी के बाद कुछ ऐसा है घाटी का नजारा

Snowfall in Kashmir
1/7

उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में बारिश के साथ पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में कल शाम से ही धीरे-धीरे बर्फबारी हो रही है. अधिकारियों ने पहले ही हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. घाटी के पर्वतीय जिलों में रहने वाले लोगों को बेवजह बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. (Source:Rouf A Roshangar)

Kashmir
2/7

मौसम विभाग के अनुसार मौसम में शनिवार शाम से थोड़ा सुधार देखने को मिलेगा और रविवार तक लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी. खराब मौसम की वजह से रेलवे और उड़ाने भी प्रभावित हुई हैं. कम दृश्यता के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुबह की उड़ानें रद्द कर दी गईं. (Source:Rouf A Roshangar)

Kashmir
3/7

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग जो कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है वहां बर्फ के कारण फिसलन की स्थिति बनी हुई है. ज़ोजी-ला दर्रे से गुजरने वाले श्रीनगर-लेह राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए गुरुवार को पहले ही बंद कर दिया गया था. (Source:Rouf A Roshangar)

Kashmir
4/7

ज़ोजी-ला दर्रे से गुजरने वाले श्रीनगर-लेह राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए गुरुवार को पहले ही बंद कर दिया गया था, जोजी-ला अक्ष पर रुक-रुक कर हिमपात के कारण भारी हिमपात हुआ था. (Source:Rouf A Roshangar)

Kashmir
5/7

जम्मू और कश्मीर की शीतकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, गुलमर्ग में 32 सेंटीमीटर (13 इंच) ताजा बर्फबारी हुई. (Source:Rouf A Roshangar)

Kashmir
6/7

अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में पहलगाम, जो वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर के रूप में कार्य करता है में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और 6.4 सेंटीमीटर ताजा हिमपात दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा शहर में 6.4 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई और न्यूनतम 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (Source:Rouf A Roshangar)

Kashmir
7/7

लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि ऑटोमेटिक कारगिल स्टेशन में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि साइबेरिया के बाद दुनिया के दूसरे सबसे ठंडे स्थान कारगिल में द्रास का न्यूनतम तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. (Source:Rouf A Roshangar)