scorecardresearch
भारत

Travel Destinations 2022: विदेशों से कम नहीं हैं भारत की ये जगहें, कोई मिनी स्विट्जरलैंड तो कोई लगता है मलेशिया

khajjiar
1/5

अगर आप स्विट्ज़रलैंड जाने का सपना देखते हैं लेकिन आपकी पॉकेट अभी इस ट्रिप की इजाजत नहीं देती, तो खज्जियार आपका एक विकल्प हो सकते है.  खज्जियार हिमाचल प्रदेश में स्थित है और इसे भारत के मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में भी जाना जाता है. सर्दियों में आप यहां की ट्रिप कर सकते हैं. सर्दी के मौसम में यहां बर्फबारी होती है और आपके एकदम स्विट्जरलैंड की फील आएगी. (Photo: Wikipedia)

lakshadweep
2/5

लक्षद्वीप भारत में स्थित है. लेकिन यह फ्रेंच पोलिनेशिया जैसा दिखता है. अगर आप कभी भी फ्रेंच पोलिनेशिया जाने का सपना देखते हैं तो फिर बिना ज्यादा कोई खर्चा किए आप लक्षद्वीप की ट्रिप कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)

munnar
3/5

आपको मलेशिया जाना है लेकिन बात बजट पर अटकी हुई है तो केरल में मुन्नार आपको एकदम मलेशिया की वाइब्स दे सकता है. आप मलेशिया (कैमरून हाइलैंड्स) के जैसे ही यहां पर भी आस-पास सुंदर और सुखद दृश्यों के साथ ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं. अपने दोस्त या परिवार के साथ, घाटियों का मजा लेने के लिए मुन्नार, भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. (Photo: Unsplash)

shillong
4/5

अगर स्कॉटलैंड जैसे खूबसूरत नज़ारों और ग्रीनरी को महसूस करना चाहते हैं तो शिलांग की ट्रिप का प्लान बनाएं. शिलांग को ईस्ट का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. आप यहां रोड ट्रिप कर सकते हैं और हरे-भरे घास के मैदान और मंत्रमुग्ध कर देने वाली घाटियों का मजा ले सकते हैं. शिलांग घूमने का सबसे अच्छा समय गर्मी के मौसम के दौरान यानी जून से अगस्त तक है. (Photo: Unsplash)

pondicherry
5/5

अगर आप फ्रांस के जैसी वाइब्स फील करना चाहते हैं तो पॉन्डिचेरी का पता लगा सकते हैं. पॉन्डिचेरी को ईस्ट का पेरिस भी कहा जाता है. पांडिचेरी घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम है. आप अक्टूबर से मार्च तक यहां की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. भारत में पांडिचेरी जैसे शहर अपनी सुंदरता और जलवायु के लिए पूरी दुनिया में पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध हैं. (Photo: Unsplash)