scorecardresearch

Fraud in the Name of Entry in Bigg Boss: टीवी की दुनिया में एंट्री का दिखाया झूठा सपना! बिग बॉस के नाम पर 10 लाख की ठगी, भोपाल के इस मशहूर डॉक्टर को ऐसे फंसाया

टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस' में एंट्री दिलाने का झांसा देकर भोपाल शहर के एक मशहूर डॉक्टर को 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया गया. पुलिस ने डॉक्टर कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आइए ठगी की पूरी कहानी जानते हैं. 

Fraud in the Name of Entry in Bigg Boss Fraud in the Name of Entry in Bigg Boss

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. टीवी की दुनिया में एंट्री का सपना दिखाकर मशहूर डॉक्टर से 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है. ठगी का शिकार हुए डॉक्टर जाने-माने डर्मेटोलॉजिस्ट और पॉइजन स्किन क्लिनिक के संचालक डॉ. अभिनीत गुप्ता हैं. डॉ. अभिनीत गुप्ता को फेमस टीवी शो बिग बॉस में एंट्री के नाम पर चूना लगाया गया है. डॉ. अभिनीत गुप्ता की शिकायत पर चूनाभट्टी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसे डॉक्टर को लिया था अपनी गिरफ्त में 
चूनाभट्टी थाना पुलिस के मुताबिक राजधानी भोपाल के महशूर डॉक्टर अभिनीत गुप्ता ने लिखित शिकायत दी थी कि साल 2022 में उनके एक जान पहचान के शख्स करण सिंह ने उनसे कहा था कि वो इवेंट डायरेक्टर है और उसके कई प्रोडक्शन हाउस में अच्छी पहचान है. उसने डॉ. अभिनीत गुप्ता से कहा था कि वह उन्हें बिग बॉस शो में बैकडोर एंट्री दिला सकता है. डॉक्टर अभिनीत गुप्ता ने करण पर भरोसा कर उसे 10 लाख रुपए दे दिए. 

बिग बॉस के प्रतिभागियों में नहीं था नाम 
इसके बाद जब बिग बॉस के प्रतिभागियों का नाम अनाउंस हुआ तो उसमें डॉक्टर अभिनीत का नाम नहीं था. इसके बाद जब उन्होंने करण से बात की तो पहले उसने बहाना बनाया कि शो में उनकी एंट्री बैकडोर से होगी लेकिन लंबे समय तक जब ऐसा नहीं हुआ तो डॉक्टर अभिनीत गुप्ता ने करण से अपने 10 लाख रुपए वापस मांगे. इसपर वो आनाकानी करने लगा.

फोन उठाना भी कर दिया बंद 
कुछ समय बाद करण सिंह ने अभिनीत गुप्ता के फोन उठाने भी बंद कर दिए और अब फोन स्विचड ऑफ कर लिया है. इसके बाद डॉक्टर अभिनीत चूनाभट्टी थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने धारा 420 के तहत करण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इसी तरीके से उसने और लोगों को भी शिकार बनाया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह एक सोची-समझी साजिश लगती है, जहां ग्लैमर की दुनिया का लालच दिखाकर पेशेवरों को फंसाया गया. आपको मालूम हो कि 'बिग बॉस' टीवी जगत का सबसे चर्चित रियलिटी शो है, जिसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं.

(रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट)