QR code for auto
QR code for auto इंदौर में यातायात को बेहतर बनाने के लिए आए दिन कई नए प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन अब इसे और सुगम व सरल बनाया जा रहा है. इसके लिए कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने सिटीजन कॉप नाम का एक मिशन चलाया है, जो लोगो के लिये काफी उपयोगी साबित हो रहा है. अब यातायात को टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है. जिसके तहत अब केवल एक क्लिक पर लोगों को सुविधाएं मिल सकेंगी.
ये सुविधा दरअसल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने शुरू की है. इसके माध्यम से शहर के प्रमुख ऑटो पर 4 डिजिट नंबर का एक क्यू आर कोड जारी किया गया है. जिसकी मदद से अब वैध और अवैध ऑटो को चिन्हित किया जाएगा. बता दें, आम लोगों के लिए ये सुविधा पूरी तरह से फ्री रहेगी. नम्बर से सर्च करने पर और एक क्लिक पर ही लोगों को मदद मिल जाएगी.
लोगों को कैसे होगा फायदा?
दरअसल, क्यूआर कोड को सर्च करके पता लगा सकेंगे. जिसके बाद आमलोग नजदीकी जवान से संपर्क कर पाएंगे. ये योजना यातायात को और भी बेहतर बनाने की इंदौर पुलिस की नई पहल. इसके माध्यम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित करने के लिए पुलीस द्वारा ऑटो को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. साथ ही इससे ये फायदा होगा कि ऑटो वालों को बार बार कागजात नहीं दिखाने पड़ेंगे. इस कोड की मदद से शहर में बिना परमिट वाले ऑटो चिन्हित किये जा सकेंगे. आपको बता दें, ये कोड नंबर 4 डिजिट का रहेगा.
लोगों को किया जाएगा सम्मानित
यातायात को सुगम बनाने के लिए कमिश्नर हरिनारायण ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा इसमें सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आम लोग भी इस सक्रिय कार्य में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जुड़कर अपना योगदान देना चाहिए. साथ ही लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे लोगों को बड़े प्लेटफार्म पर सम्मानित भी किया जाएगा.
(धर्मेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें