देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. इस बीच बीते दिन यानी गुरुवार को केरल में पहला मंकीपॉक्स का मामला भी सामने आया है लेकिन, इन सबके बीच राहत की बात यह है कि आज से यानी 15 जुलाई से देशभर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है (Free Booster Dose. यह कदम इसलिए उठाया गया है, जिससे कोरोना पर काबू पाया जा सके.
मुफ्त में बूस्टर डोज लगाने का यह अभियान 15 जुलाई से 30 सितंबर तक जारी रहने वाला है. अभी तक प्रिकॉश्नरी डोज सरकारी अस्पतालों में सिर्फ बुजुर्गों को लगाई जा रही थी लेकिन, अब युवाओं को भी लगाई जाएगी. इसके लिए आपको को-विन की ऑफिशियल वेबसाइट यानी @cowin.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको रजिस्टर / साइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. हालांकि, आप सीधे वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर भी बूस्टर डोज लगवा सकेंगे लेकिन, समय बचाने के लिए आप पहले से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
कैसे करें रजिस्टरेशन
1- को-विन की ऑफिशियल वेबसाइट यानी @cowin.gov.in पर जाएं
2- रजिस्टर / साइन के ऑप्शन पर क्लिक करें
3- इसके बाद आपको वेबपेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
4- यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
5- आपके नंबर पर एक OTP आएगा, OTP आते ही वेरिफाई कर आगे बढ़ें.
6- शेड्यूल के ऑप्शन पर जाकर अपनी बूस्टर डोज बुक करें.
कब लगवा सकते हैं बूस्टर डोज
कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के 6 महीने या 26 हफ्ते बाद आपको खुद के एक मैसेज आएगा और आपको बूस्टर डोज लगवानी होगी. इससे पहले आप वैक्सीन लगवाने के 9 महीने बाद बूस्टर डोज लगवा सकते थे, जिसे सरकार ने घटाकर 6 महीने कर दिया है.
भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,038 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कल की तुलना में 0.5 प्रतिशत कम हैं. इसके बाद अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,37,10,027 हो गया है. वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में 47 मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,604 हो गई.
पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज करने वाले राज्यों में सबसे पहले केरल है, जहां 3,237 मामले सामने आए हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में 3,029 मामले, तमिलनाडु में 2,283 मामले, महाराष्ट्र में 2,229 मामले और कर्नाटक में 1,209 मामले दर्ज किए गए हैं.
देश में वैक्सीनेशन की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 18,92,969 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिससे बाद अब लगाई गई वैक्सीन की कुल संख्या 1,99,47,34,994 हो गई है.
ये भी पढ़ें :