scorecardresearch

Tanker और Truck में हुई भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल.. लोग कर रहे तरह-तरह के दावें, तफतीश में जानिए क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जोरो से वायरल हो रहा है, जिसमें एक टैंकर और ट्रक की भिड़ंत दिख रही है, जिसके बाद आग लग जाती है. लोग दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो जयपुर-अजमेर हाईवे का है. लेकिन क्या लोगों के दावे सच हैं या मामला कुछ और है.

Representative Image (Souce: MetaAI) Representative Image (Souce: MetaAI)

सोशल मीडिया के जमाने में सूचनाओं को मानो पंख लग गए हैं. कोई तस्वीर हो, वीडियो हो या फिर कोई खबर बुलेट की रफ्तार से पूरी दुनिया में पहुंच जाती है. सही जानकारियां तेजी से फैलें तो अच्छी बात है लेकिन अगर गलत सूचनाएं और अफवाहें तेजी से फैलें तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. लिहाजा सूचनाओं, तस्वीरों और वीडियो का फैक्ट चैक जरूरी हो जाता है. आज ऐसे ही एक खबर की हम पड़ताल करेंगे.

क्या है मामला
हाल ही में जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एलपीजी टैंकर और ट्रक के टकराने से हुए जोरदार धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई. अब सोशल मीडिया पर इसी हादसे का बताकर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में किसी हाइवे पर एक टैंकर को ट्रक के पीछे वाले हिस्से से टकराते देखा जा रहा है. चंद सेकंड बाद उसी जगह पर जोरदार धमाका होते दिखता है. कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये जयपुर में हुए हादसे का वीडियो है.

कब हुआ हादसा
20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर हुई. हादसा तब हुआ जब टैंकर यूटर्न ले रहा था और दूसरी तरफ से आ रहा ट्रक उसमें टकरा गया. इसके टैंकर से गैस लीक होने लगी और जोरदार धमाका हो गया. इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जब इस वीडियो की वायरल वीडियो से तुलना की तो फर्क साफ-साफ नजर आया. 

क्यों हुआ संदेह
फिलहाल किसी भी आधिकारिक मीडिया आउटलेट्स पर वायरल दावे से जुड़ी कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली. ऐसे में हमें वीडियो की सत्यता पर संदेह हुआ. लिहाजा हमने वायरल वीडियो को सवालों की कसौटी पर कसा. 

फैक्ट टीम की तहकीकात
दावे की सच्चाई जानने के लिए इंटरनेट को खंगाला गया. इसके जरिए हमें इसका मिरर वर्जन यूट्यूब पर मिला. यहां इसे 6 अगस्त 2018 को अपलोड किया गया था. ये बात यहीं साफ हो गई कि वीडियो पुराना है और इसका जयपुर वाली घटना से कोई संबंध नहीं हो सकता. इस मिली जानकारी के आधार पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और सर्च के दौरान हमें ये वीडियो कई खबरों में मिला. इससे एक बात और साफ हो गई की वायरल वीडियो, मूल वीडियो का फ्लिप वर्जन है.