अगर आप सुबह के समय ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा अपडेट किया है. अब IRCTC पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन (Aadhaar Authentication) अनिवार्य कर दिया गया है. यह नया नियम 28 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुका है.
रेलवे के नए नियम के अनुसार, सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC के जरिए रिजर्व टिकट बुक कर पाएंगे. इस समय स्लॉट में लोकप्रिय और हाई-डिमांड ट्रेनों के टिकट सबसे पहले खुलते हैं. पहले की तरह सिर्फ मोबाइल नंबर या किसी और डॉक्यूमेंट से टिकट बुकिंग अब संभव नहीं होगी.
क्यों लाया गया यह नया नियम?
रेलवे का कहना है कि सुबह का यह दो घंटे का समय हाई-डिमांड स्लॉट होता है. इसी दौरान फर्जी बुकिंग, एजेंट फ्रॉड और सिस्टम के गलत इस्तेमाल के मामले सामने आते रहे हैं. इन गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए अब रेलवे ने तय किया है कि इस स्लॉट में केवल आधार से वेरिफाइड अकाउंट्स से ही टिकट बुकिंग की जा सकेगी. हालांकि, सुबह 10 बजे के बाद बिना आधार वेरिफिकेशन के भी सामान्य तरीके से टिकट बुक किया जा सकेगा.
कैसे करें IRCTC अकाउंट में आधार लिंक?
अगर आपका IRCTC अकाउंट अभी तक आधार वेरिफाइड नहीं है, तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं. इसके लिए ब्राउजर में www.irctc.co.in पर जाएं. अपने यूजरनेम और पासवर्ड से साइन इन करें. MY Account टैब चुनें, वहां पर ‘Authenticate User’ ऑप्शन पर क्लिक करें. आधार नंबर या Virtual ID डालें और अपने नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि चेक करें. अगर कुछ गलत है, तो Edit करके सही करें. “Verify details and receive OTP” पर क्लिक करें. आधार से जुड़े मोबाइल पर आए ओटीपी को डालें. सहमति बॉक्स को टिक करें और Submit बटन दबाएं. अब आपका आधार सफलतापूर्वक वेरिफाई हो जाएगा.