Weather Update (Photo: PTI)
Weather Update (Photo: PTI) उत्तर भारत में तापमान में गिरावट के साथ सर्दी दस्तक दे चुकी है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी-बिहार से लेकर हरियाणा और पंजाब तक में तापमान गिरने लगा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ेगा. बारिश का दौर भी कई राज्यों में जारी रहेगा. आईएमडी ने उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में 6 नवंबर 2025 तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में भी 4 नवंबर तक बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की है. भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी अगले दो दिनों तक मध्यम से तेज बारिश का पूर्वानुमान है. उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया ने बिहार से लेकर झारखंड और ओडिशा तक के मौसम का मिजाज बदल दिया है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के अनुसार, नवंबर में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम अधिकतम तापमान रहेगा. हालांकि, रात का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस समय ला नीना की स्थिति बनी हुई है, जो दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक जारी रह सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में अभी भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है. कई इलाकों में AQI 400 के पार है. दिल्ली में रविवार को अधिकांश जगहों पर स्मॉग और हल्का कोहरा छाया रहेगा. दोपहर 12 बजे के बाद आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 18 डिग्री तक रह सकता है. आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में 4 नवंबर 2025 तक बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आसमान में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन मुख्य रूप से मौसम ड्राई रहेगा. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के करीब रहने की उम्मीद है. गुरुग्राम में आज मौसम साफ रहेगा और दिन भर अच्छी धूप खिली रहेगी. यहां का अधिकतम तापमान लगभग 32.5 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है. गाजियाबाद में भी आज आसमान साफ रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है.
यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. आईएमडी ने 5 नवंबर तक बनारस, कानपुर, इटावा, बाराबंकी, अयोध्या, बलिया, बहराइच, प्रयागराज और गोरखपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में सुबह के समय तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
बिहार में मौसम ने फिर ली करवट
बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. नवंबर की शुरुआत में ही बारिश, ठंडी हवाओं और तापमान में गिरावट ने बिहार में ठंड का अहसास बढ़ा दिया है. उत्तरी बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से बिहार से पूर्वी तक के हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने कई जिलों में खेतों और खलिहानों को पानी में डूबा दिया है. मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात ‘मोथा’ के अवशेष अब भी असर दिखा रहे हैं, जिससे गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग पटना के मुताबिक रविवार को बिहार के सीमांचल इलाके में बारिश हो सकती है. पटना के आसपास के जिलों में आज मौसम साफ रहेगा. 7 नवंबर के बाद राज्य में तापमान तेजी से नीचे गिरेगा.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. इस बारिश के चलते इलाके में तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना जताई गई है. लोगों को इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है.
बंगाल में मूसलाधार बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होने से तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक अरब सागर की खाड़ी में बना दबाव आज कमजोर होकर 'वेल मार्क लो प्रेशर एरिया' (डब्ल्यूएमएम) में बदल गया है. इसके असर से 2 नवंबर को उदयपुर, कोटा संभाग में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
दक्षिण भारत के राज्यों में मौसम का हाल
दक्षिण भारत के राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक में अगले दो दिनों तक मध्यम से तेज बारिश का पूर्वानुमान है. तमिलनाडु में रविवार को मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. समुद्र तट के किनारे मछुआरों को सावधान रहने के लिए कहा है और निचले इलाके से सुरक्षित जगहों पर आने के लिए कहा गया है.