scorecardresearch

Aam Aadmi Party: आप का गंभीर आरोप! भाजपा की चार इंजन सरकार की नाकामी ले रही दिल्लीवालों की जान, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा दें तुरंत इस्तीफा 

आम आदमी पार्टी ने बारिश में बार-बार डूब रही दिल्ली और इसके चलते दिल्लीवालों की जा रही जान के लिए भाजपा सरकार की नाकामी को जिम्मेदार बताते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा से इस्तीफे की मांग की है. आप नेताओं ने भाजपा सरकार के प्रॉपर मैनेजमेंट पर सवाल खड़ा करते हुए उसे आड़े हाथ लिया.

Arvind Kejriwal (File Photo: PTI) Arvind Kejriwal (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • अरविंद केजरीवाल बोले- मात्र चंद महीनों में भाजपा वालों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया

  • संजीव झा ने कहा- दिल्ली सरकार के मंत्री सिर्फ रील बनाते हैं, काम नहीं करते

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बारिश में बार-बार डूब रही दिल्ली और इसके चलते दिल्लीवालों की जा रही जान के लिए भाजपा की चार इंजन सरकार की नाकामी को जिम्मेदार बताते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा से इस्तीफे की मांग की है. गुरुवार को कुछ देर की बारिश में दरियागंज, एपीएस कॉलोनी, छतरपुर, ग्रेटर कैलाश, धौंलाकुआं, आउटर रिंग रोड समेत दिल्ली के हर इलाके में जलभराव होने पर आप नेताओं ने भाजपा सरकार के प्रॉपर मैनेजमेंट पर सवाल खड़ा करते हुए उसे आड़े हाथ लिया.

साउथ दिल्ली के हंसराज सेठी मार्ग पर पेड़ गिरने से एक बाइक सवार की दबकर मौके पर ही मौत होने पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी आज दिल्लीवालों के लिए जानलेवा साबित हो रही है.आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घटना की वीडियो एक्स पर साझा कर कहा कि मात्र चंद महीनों में भाजपा वालों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया?

कब इस दिल्ली सरकार की खुलेगी नींद 
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पेड़ गिरने से दबकर बाइक सवार की मौत की वीडियो एक्स पर साझा कर कहा कि साउथ दिल्ली के हंसराज सेठी मार्ग पर भारी वर्षा से पेड़ गिर गया. एक बेचारा बाइक सवार दब कर मौके पर ही मर गया. अब तक भारी वर्षा के चलते करीब 2 दर्जन लोग जान गंवा चुके हैं, लेकिन भाजपा की सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता. हर बारिश में लोग मर रहे हैं. राखी त्योहार के दिन अपने ढाई साल के भाई का इंतजार बहनें करती रहीं और वो बेचारा भाई खुले सीवर के मैनहोल में फंस कर मर गया था. कब इस दिल्ली सरकार की नींद खुलेगी? उन्होंने ग्रेटर कैलाश की सड़कों पर भरे पानी में नाव चला रहे एक व्यक्ति की वीडियो साझा करते हुए कहा कि चलिए, चार इंजन की सरकार में ग्रेटर कैलाश में भी नाव चल गई, इसीलिए हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद डिसिल्टिंग के ठेकों की थर्ड पार्टी ऑडिट से चार एंजिन की भाजपा सरकार भाग रही है.

रेखा गुप्ता सरकार के दावों की बारिश ने खोली पोल 
एमसीडी में आप के नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने एक्स पर कहा कि भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मेयर राजा इकबाल सिंह की पूरी प्लानिंग और प्रॉपर मैनेजमेंट होने के बावजूद दिल्ली पानी-पानी हो चुकी है, पूरी दिल्ली डूब चुकी है. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि दोनों की पूरी प्लानिंग और प्रॉपर मैनेजमेंट का नतीजा यह है कि पूरी दिल्ली में जलभराव हो गया है. उधर, आप मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर विधायक संजीव झा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट मंत्री बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे. कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रेस रिलीज में दावा किया गया कि दिल्ली में सभी जलभराव वाले स्थानों की पहचान कर ली गई है. इस बार बारिश में कहीं जलभराव नहीं होगा लेकिन आज फिर बारिश हुई और दिल्ली की सड़कों पर लोगों का निकलना दूभर हो गया. सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं, लोग नौकायन करने को मजबूर हैं.

भाजपा सरकार की क्या नहीं कोई जवाबदेही 
संजीव झा ने कहा कि भाजपा कहती थी कि डबल इंजन की सरकार से दिल्ली की सभी समस्याएं हल हो जाएंगी लेकिन अब, पता नहीं कितने इंजन की सरकार है, फिर भी बारिश ने उनके सारे दावों को धो दिया. मई से अब तक बारिश में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई. पिछली बारिश में बदरपुर के जैतपुर इलाके में एक दीवार गिरने से आठ लोगों की मौत हुई थी. इस बार कालकाजी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की जान गई. रक्षाबंधन के दिन एक ढाई साल की बच्चा खुला मैनहोल में गिरने से मर गया. 

25 मई को कालकाजी में ही एक नौ साल के बच्चे की मौत बिजली पैनल खुला होने की वजह से करंट लगने से हुई. संजीव झा ने कहा कि इन मौतों के लिए रील बनाकर प्रचार करने वाली भाजपा सरकार की क्या कोई जवाबदेही नहीं है? दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा रोज रील बनाते हैं, लेकिन जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनकी और सरकार की नाकामी के कारण इन मौतों की जिम्मेदारी उन्हीं की बनती है. सबसे बड़ा कारण है कि बड़ी-बड़ी बातों के बावजूद दिल्ली के नालों की सफाई नहीं हुई. दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि नालों की सफाई का थर्ड-पार्टी ऑडिट होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं दावे से कहता हूं कि दिल्ली के आधे से ज्यादा नालों की सफाई नहीं हुई. 

प्रवेश वर्मा को मंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं 
संजीव झा ने कहा कि बुराड़ी विधानसभा में पीडब्ल्यूडी और बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई विभाग के नालों की सफाई के नाम पर केवल मजाक हुआ है. पहले नालों की सफाई के लिए सुपर सकर मशीनों का इस्तेमाल होता था, लेकिन इस बार एक भी जगह सुपर सकर नहीं लगाया गया. बुधवार को मैं अपने क्षेत्र में दौरा कर रहा था, तो अधिकारियों से पूछा कि सुपर सकर क्यों नहीं लगा? उनका जवाब था कि इस बार अनुमति ही नहीं मिली, तो फिर इन मौतों के जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा क्यों नहीं हैं? 

संजीव झा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से कहा था कि उनकी सरकार और कैबिनेट की नाकामी का खामियाजा दिल्ली की जनता क्यों भुगते? आम आदमी पार्टी, सीएम रेखा गुप्ता से मांग करती है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा (जिनके पास बाढ़ नियंत्रण विभाग भी है) का तुरंत इस्तीफा लिया जाए. उनकी नाकामी की वजह से दिल्ली में छोटी सी बारिश में भी जलभराव हो रहा है और दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. यदि प्रवेश वर्मा की लापरवाही से लोगों की जान जा रही है, तो उन्हें मंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.