scorecardresearch

AAP Leader Saurabh Bhardwaj: 'सांता क्लॉज' संग थाने पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, दर्ज कराई शिकायत, जानें पूरा मामला

आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने ईसाई महिलाओं से बदसलूकी के मामले में शिकायत दर्ज कराई. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई.

Saurabh Bhardwaj Reached the Police Station with 'Santa Claus' Saurabh Bhardwaj Reached the Police Station with 'Santa Claus'

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को 'सांता क्लॉज' की वेशभूषा में कई लोगों को साथ लेकर दिल्ली स्थित अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन पहुंचे. ऐसा माना जा रहा है कि यह कदम उस हालिया विवाद के जवाब में उठाया गया है जिसमें सांता क्लॉज के प्रतीक को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं.

लगाए आरोप
आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने ईसाई महिलाओं से बदसलूकी के मामले में शिकायत दर्ज कराई. इसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई. सौरभ भारद्वाज की ओर से 27 दिसंबर को पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 21 दिसंबर को अमृत पुरी (गढ़ी गांव) के बाजार में सांता कैप पहनी ईसाई महिलाओं और बच्चों के साथ कथित तौर पर बजरंग दल से जुड़े कुछ लोगों ने उन्हें घेरकर धार्मिक उत्पीड़न, धमकी, अभद्र भाषा और जबरन इलाके से खदेड़ने की कोशिश की.

धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश
शिकायत में कहा गया है कि यह पूरी घटना वीडियो में रिकॉर्ड हुई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बावजूद FIR दर्ज नहीं की. इसमें आरोप लगाया गया कि इन लोगों ने 'अपने घर में मनाओ' जैसे नारे लगाए और उन पर धर्म परिवर्तन के झूठे आरोप मढ़े. सौरभ भारद्वाज ने मांग की है कि अमृत पुरी की घटना में शामिल अज्ञात लोगों और 'अभिषेक' नामक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 299, 302, 196 और 79 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए. उनका तर्क है कि यह घटना धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की एक साजिश है.

आपको मालूम हो कि कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज, बुराड़ी विधायक संजीव झा और आदिल अहमद खान के खिलाफ केस दर्ज किया था. यह केस एक महिला वकील की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था. शिकायत में आरोप था कि सौरभ भारद्वाज समेत तीनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर प्रदूषण पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक 'सांता क्लॉज' को प्रदूषण के कारण गिरते हुए दिखाया गया था. सांता क्लॉज एक श्रद्धेय धार्मिक प्रतीक हैं और उन्हें इस तरह दिखाना ईसाई समुदाय का अपमान है.