राघव चड्ढा
राघव चड्ढा
Raghav Chadha turns Blinkit delivery rider: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे 10 मिनट डिलीवरी बॉय बने नजर आए हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह खुद सामान लेकर लोगों के घर पहुंचे, ताकि जान सकें कि इस काम में लगे लोगों को किस तरह की दिक्कतें आती हैं.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए रील में राघव चड्ढा, ब्लिंकइट टी-शर्ट और जैकेट पहनते हैं और फिर एक राइडर से डिलीवरी बैग लेते हैं. इसके बाद वे डिलीवरी पार्टनर के साथ स्कूटर पर पीछे बैठकर एक स्टोर पर सामान लेने के लिए रुकते हैं और डिलीवरी लोकेशन की ओर चल पड़ते हैं. ग्राहक के दरवाजे पर राइडर लिफ्ट से बाहर निकलता है और घंटी बजाता है जिसके ठीक पीछे चड्ढा भी चलते हैं. वीडियो के आखिर में 'स्टे ट्यून' लिखा है. वीडियो के कैप्शन में इस पर उन्होंने लिखा, 'बोर्डरूम से दूर, जमीनी स्तर पर. मैंने उनका दिन जिया. जुड़े रहिए.'
डिलीवरी बॉय को खाने पर बुलाया
बता दें कि, कुछ समय पहले एक डिलीवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसका कहना था कि वह 15 घंटे से ज्यादा काम करता है, 50 किलोमीटर ड्राइव करता है और पूरे दिन में करीब 28 डिलीवरी करता है. इसके बाद उसे 730 रुपए मिलते हैं. यह वीडियो सितंबर में पोस्ट हुआ था, लेकिन दिसंबर में वायरल हुआ. इसके बाद राघव चड्ढा ने 26 या 27 दिसंबर को डिलीवरी बॉय हिमांशु थपलियाल को अपने घर खाने पर बुलाया था. राघव ने एजेंट के साथ अपनी बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.
कौन हैं राघव चड्ढा
राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के सांसद हैं. उन्हें बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाना है. वर्तमान में राघव चड्ढा दिल्ली विधानसभा के राजेंद्र नगर सीट से विधायक हैं. साल 2020 में हुए चुनाव में उन्होंने बीजेपी नेता सरदार आरपी सिंह को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.
ये भी पढ़ें: