scorecardresearch

दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील, सरकार नकली मुद्दों पर कर रही संसद में बहस- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार प्रदूषण, देश पर कर्ज, चीन की लगातार घुसपैठ और किसानों के मुद्दे पर संसद में बहस नहीं करना चाहती हैं. सरकार नकली मुद्दों पर संसद में बहस कर रही है और जनता को भटका रही है.

AAP MP Sanjay Singh AAP MP Sanjay Singh

दिल्ली समेत एनसीआर में एक बार फिर वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. कोहरे और स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है. विजिबिलिटी भी कम हुई है. पॉल्यूशन की वजह से स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाया जा रहा है. इसको लेकर सियासी घमासान भी मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारत में हर साल प्रदूषण से करीब 20 लाख लोगों की मौत होती है.

संजय सिंह ने प्रदूषण को लेकर उठाए सवाल-
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली गैस चैंबर बन गई है. भारत में हर साल प्रदूषण के कारण 20 लाख लोगो की मौत हो जाती है. AQI का लेवल एक हजार के पार चला गया है. आम आदमी पार्टी के सांसद ने सवाल उठाया कि आप ऐसे मुद्दे पर देश की संसद में मिनट तक बहस करने को तैयार नहीं हैं.

सरकार पर भड़के संजय सिंह-
संजय सिंह ने लगातार रुपए के मूल्य में गिरावट को लेकर भी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि लगातार रुपए का मूल्य गिर रहा है. 200 लाख करोड़ रुपए देश के ऊपर कर्जा हो गया है. चीन की घुसपैठ हो रही है. अमेरिका रोज अपमानित कर रहा है. ट्रैरिफ 50 फीसदी लगा रहा है.

नकली मुद्दों पर बहस कर रहे हैं- संजय सिंह
संजय सिंह ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि किसानों को एक बोरी खाद नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि ये सारे मुद्दे आपको बहस के नहीं लगते? उन्होंने सवाल पूछा कि देश की संसद इसपर चर्चा और समाधान नहीं निकलना चाहिए? आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा कि सिर्फ नकली मुद्दों पर संसद में बहस कराना है. लोगों को ध्यान भटकाना है. चिल्ला चिल्लाकर आरोपित करना है. देशभर में वोट चोरी करना है. यही काम कर रहे हैं. 

हमने वोट चोरी पर देश को जगाने का काम किया- संजय
संजय सिंह ने कहा कि वोट चोरी पर देश को जगाने का काम हमने दिल्ली में किया और अरविंद केजरीवाल की विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शुरू होने के पहले ही 42 हजार वोट काट दिए गए थे. वो 4 हजार से चुनाव हार गए. संजय सिंह ने कहा कि मंत्रियों के घर में 25-25 वोट बनाए गए. सांसदों के घर में 22 वोट बनाए गए. तो कुल मिलाकर वोट चोरी का जो मुद्दा था, उसकी शुरुआत हमने दिल्ली से किया था कि भाई इस तरह से देश में वोट चोरी हो रही है, दिल्ली उसका उदाहरण है. उन्होंने इस तरह से हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक में किया. कर्नाटक में गड़बड़ी बाद में निकलकर आई. अब वो पूरे देश में वोट चोरी से चुनाव जीतना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: