scorecardresearch

AAP सांसद संजय सिंह ने शुरू की 'वोट बचाओ-संविधान बचाओ' पदयात्रा, बोले- नफरत के कारण दुनिया हो रही बर्बाद 

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर से अपनी दूसरी पदयात्रा 'वोट बचाओ-संविधान बचाओ' की शुरुआत की. यह पदयात्रा 26 दिसंबर तक चलेगी. संजय सिंह ने कहा कि आज दुनिया नफरत के कारण बर्बाद हो रही है. 

AAP MP Sanjay Singh Started the Save Vote Save Constitution March AAP MP Sanjay Singh Started the Save Vote Save Constitution March

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 21 दिसंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के रामपुर से अपनी दूसरी पदयात्रा 'वोट बचाओ-संविधान बचाओ' की शुरुआत की. यह पदयात्रा 26 दिसंबर तक चलेगी और रामपुर से शुरू होकर मुरादाबाद होते हुए अमरोहा में समाप्त होगी. इस अभियान का उद्देश्य जनता को वोट, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के प्रति जागरूक करना है.

सरकार गोडसे को मानती है अपना आदर्श 
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह रविवार को महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने पुष्प अर्पित किया. मीडिया से बातचीत में कहा कि दुनिया नफरत के कारण बर्बाद हो रही है. सरकार गोडसे को अपना आदर्श मानती है. 

महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर शुरू की पदयात्रा 
सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'वोट बचाओ-संविधान बचाओ' पदयात्रा की शुरुआत से पहले महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उनसे प्रार्थना की गई कि भारत के लोकतंत्र को बचाने और नफरत की राजनीति खत्म करने की शक्ति दें. नफरत पर न दुनिया चल सकती है, और न देश.

यूपी में वोट काटने की हो रही तैयारी 
संजय सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में 97 लाख वोट काटे गए. यूपी में 3.5 से 4 करोड़ वोट काटने की तैयारी है. वोट अधिकार और संविधान पर हमले हो रहे हैं. बापू, बाबा साहेब, भगत सिंह, अशफाक उल्ला जैसे महापुरुषों के बलिदान से मिले अधिकार हमें बचाने हैं. उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाली सरकार के खिलाफ गांधी मार्ग अपनाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ दो जगह ऐसी हैं, जहां गांधी जी की अस्थियां रखी गईं हैं. इनमें से एक राजघाट जबकि दूसरा रामपुर है. इसलिए रामपुर से गांधी के विचारों की रक्षा का संकल्प लेकर पदयात्रा की शुरुआत की गई. आप प्रवक्ता ने बताया कि यह पदयात्रा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है.