scorecardresearch

Sanjay Singh House Arrest: श्रीनगर में हाउस अरेस्ट AAP सांसद संजय सिंह, फारूक अब्दुल्ला से मिलने नहीं दिया तो गेट पर चढ़े

जम्मू-कश्मीर में आप सांसद संजय सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को भी संजय सिंह से मिलने नहीं दिया. आप नेता संजय सिंह ने गेट पर चढ़कर फारूक अब्दुल्ला से बात की. आप सांसद संजय सिंह ने पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं.

AAP MP Sanjay Singh in Srinagar (Photo Credit: PTI) AAP MP Sanjay Singh in Srinagar (Photo Credit: PTI)

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि उनको श्रीनगर में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. आप नेता संजय सिंह श्रीनगर में गुरुवार को प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. इससे पहले सांसद संजय सिंह को श्रीनगर सरकारी गेस्ट हाउस में नजरबंद कर लिया है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला संजय सिंह से मिलने पहुंचे. फारूक अब्दुल्ला को संजय सिंह से मिलने नहीं दिया. आप सांसद संजय सिंह ने इसको लेकर पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाए. संजय सिंह ने इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

संजय सिंह हाउस अरेस्ट

कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आम के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक को पीएसए कानून के तहत हिरासत में लिया गया था. बाद में मलिक को जेल में बंद कर दिया गया था. अपनी पार्टी के विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में आप सांसद संजय सिंह श्रीनगर पहुंचे. गुरुवार को आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. उससे पहले ही संजय सिंह समेत आप के कई नेताओं को सरकारी गेस्ट हाउस से बाहर निकलने नहीं दिया गया. 

इसका वीडियो शेयर करते हुए संजय सिंह ने लिखा, तानाशाही चरम पर है मैं इस वक़्त श्रीनगर में हूं. लोकतंत्र में हक़ के लिए आवाज़ उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. आज मेहराज मलिक की अवैध गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है. मुझे इमरान हुसैन और और साथियों को गेस्ट हाउस से बाहर निकलने की इजाज़त नहीं है.

आप सांसद संजय सिंह ने वीडियो में कहा कि हम यहां श्रीनगर में मौजूद हैं. आज मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन था और प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. तानाशाही का आलम ये है कि गेट पर पुलिस लगी हुई है. किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं है. संजय सिंह ने कहा कि ये भी बताने को तैयार नहीं हैं कि किस वजह से रोका गया है? यहां तानाशाही किस प्रकार की चल रही है कि प्रशासन ये तक बताने को तैयार नहीं है किस वजह से हमें रोका गया है? आप सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा, क्या लोकतंत्र में आंदोलन करना जुर्म है? क्या लोकतंत्र के अंदर अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाना जुर्म है?

सम्बंधित ख़बरें

गेट पर चढ़े AAP सांसद

आप सांसद संजय सिंह ने एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देख रहा है कि फारूक अब्दुल्ला संजय सिंह से मिलने आते हैं लेकिन उनको मिलने नहीं दिया जाता है. तब आप सांसद संजय सिंह पुलिस कर्मियों से फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की बात कहते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए संजय सिंह ने लिखा, बहुत दुःख की बात है जम्मू कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉ फारूख अब्दुल्ला जी पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की ख़बर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आये लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?

इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फ़ारूक़ अब्दुल्ला जी हमारे सांसद संजय सिंह से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने तक नहीं दिया. संजय जी को हाउस अरेस्ट कर रखा है. जनता की आवाज़ दबाई जा रही है विपक्ष के नेताओं को कैद किया जा रहा है. BJP खुली गुंडागर्दी पर उतर आई है.