scorecardresearch

अब अस्पतालों में इलाज के लिए नहीं करना होगा इंतजार, जानिए सरकार का प्लान

एम्स (AIIMS) समेत देश के बड़े अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा मिलेगी. साथ ही इस अकाउंट के खुलने से सभी जरूरी दस्तावेज भी इस पोर्टल पर सुरक्षित रखे जाएगें.

abha account abha account
हाइलाइट्स
  • आभा अकाउंट खुलने के बाद दस्तावेजों को बार-बार अस्पताल ले जाने का झंझट खत्म हो जाएगा

  • सब कुछ ऑनलाइन माध्यम पर सुरक्षित हो जाएगा

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) समेत देश के सभी बड़े अस्पतालों में मरीजों को लंबा इतेंजार करना पड़ता है. लेकिन अब सरकार ने इस परेशानी को दूर करने का इंतेजाम कर लिया है. इस पहल के तहत सभी सरकारी अस्पतालों का अपॉइंटमेंट ऑनलाइन लिया जा सकेगा. इसके साथ ही मरीज का आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) अकाउंट भी खुल जाएगा. इसमें मरीज इलाज से संबंधित सभी दस्तावेज सुरक्षित रख सकेंगे. 

409 अस्पताल लिंक

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) से मिली जानकारी के मुताबिक, देश के 409 सरकारी अस्पतालों को ors.gov.in वेबसाइट से लिंक किया गया है. इसमें जब मरीज अपॉइंटमेंट के लिए लॉग इन करेगा, तब उसको आभा अकाउंट खुलवाने का भी ऑप्शन मिलेगा.

मिलेगी ये सुविधाएं 

ors.gov.in  पर  क्लिक करने के बाद अकाउंट ओपन हो जाएगा. ors.gov.in पर मरीज हॉस्पिटल अपॉइंटमेंट के अलावा डॉक्टर की पर्ची, जांच और उसकी रिपोर्ट, इलाज के खर्चे की सभी डिटेल, दवा का बिल वगैरह सुरक्षित रख सकेंगे. ors.gov.in पर अकाउंट खुलने के बाद हर होल्डर को 14 अंक का एक एक यूनिक नंबर मिलेगा, जो आभा कार्ड पर फोटो के साथ मौजूद रहेगा.

इससे होने वाले फायदे

आभा अकाउंट खुलने के बाद दस्तावेजों को बार-बार अस्पताल ले जाने का झंझट खत्म हो जाएगा, और सब कुछ ऑनलाइन माध्यम पर सुरक्षित हो जाएगा.  

वीडियो कॉल पर मिलेगी एडवाइज

बता दें कि ors.gov.in वेबसाइट से एम्स (AIIMS) के साथ देश के 409 अस्पतालों को जोड़ा गया है .साथ ही अगर कोई मरीज वीडियो कॉल पर मेडिकल एडवाइज (Medical Advice) लेना चाहता है, तो उसे ऑनलाइन एडवाइज की भी सहूलियत दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क में जल्द ही निजी हॉस्पिटल्स को भी जोड़ा जाएगा.