
दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने भी मेट्रो सेवाओं की गाइडलाइन में कई तरह के बदलाव कर दिए हैं. डीएमआरसी ने 8 और 9 जनवरी 2022 को मेट्रो ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी के समय को थोड़ा बढ़ा दिया है. ऐसे में यात्रियों को मेट्रो के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा.
इस अवधि के दौरान ऐसी रहेंगी मेट्रो सेवाएं -
Yellow and Blue Line- येलो लाइन यानी हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली और ब्लू लाइन यानी द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली पर 15 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर उपलब्ध होंगी.
अन्य सभी लाइनों पर, वीकेंड कर्फ्यू के दौरान ट्रेनें 20 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर उपलब्ध रहेंगी.
सप्ताह के बाकी दिनों यानी सोमवार से शुक्रवार तक मेट्रो सेवाएं मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार हमेशा की तरह उपलब्ध रहेंगी.
मेट्रो ट्रेनों में 100 प्रतिशत बैठने की अनुमति
नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार, मेट्रो ट्रेनों में 100 प्रतिशत लोगों को बैठने की अनुमति है, लेकिन खड़े होने की अनुमति नहीं है. इसलिए, ट्रेनों और स्टेशनों में प्रवेश अत्यधिक प्रतिबंधित रहेगा क्योंकि प्रति कोच केवल सीमित संख्या में यात्रियों (केवल 50) की अनुमति है.
यात्रियों को DMRC की सलाह
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC)ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि केवल अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. मेट्रो द्वारा आने-जाने के दौरान अतिरिक्त समय भी रखें क्योंकि दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश को अभी भी विनियमित किया जाना जारी रहेगा, जिसके परिणामस्वरूप स्टेशनों के बाहर लंबी लाइन लग सकती हैं.
ये भी पढ़ें: